वृक्ष लगाएं जिवन बचाए :- मधुकर यादव समस्तीपुर बिहार के अंतर्गत मोहिउद्दीन नगर मे वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया मधुकर यादव प्रदेश उपाध्यक्ष बिहार बजरंग सेना के नेतृत्व मे किया गया श्री यादव ने बताया की वृक्ष की हो रही अत्यधिक कटाई से हमारा पर्यावरण धीरे धीरे कमजोर होता जायेगा जिनसे आने वाले दिनो मे भारी कठिनाई का सामना करना परेगा इसलिये जायदा से जायदा वृक्ष लगाएं जिनसे आने वाला दिन खुशहाल रहे ।मौके पर विद्यानन्द यादव रोहित अभिषेक सहित कई उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog